Tuesday, 7 February 2017

संतरा खाने के फायदे Orange benefits (In hindi)

   संतरा खाने के फायदे Orange
        benefits (In hindi)

संतरे का नाम सुनते ही मुंह में खट्टा मीठा स्वाद बन जाता है संतरे खाने के बहुत फायदे होते हैं आज हम आपको पर संतरे के कुछ ऐसे ही फायदे बताएंगे जो शायद ही किसी व्यक्ति को पता हो।
1. यदि व्यक्ति बचपन में लगातार एक या दो साल का संतरा खाएगा तो उसे कैंसर होने का खतरा बहुत कम होगा।

2. यदि आप हर रोज संतरे का जूस पीते हैं तो आपकी किडनी खराब नहीं होंगी।

3. हमारे शरीर के कैलेस्ट्रोल को संतुलित रखने के लिए संतरा खाना चाहिए।

4. यदि व्यक्ति संतरा खाएगा तो व्यक्ति का दिल अच्छी तरह से काम करेगा।

5. संतरे में विटामिन ए होता जो हमारी आंखों के लिए बहुत लाभदायक होता है इसलिए संतरा खाना चाहिए।

6. यदि किसी के व्यक्ति के दांतो में कोई रोग है तो उसे संतरा खाना चाहिए वह ठीक हो जाएगा।

7. संतरे के जूस पीने से व्यक्ति के पेट में गैस की समस्या नहीं रहती है।

8. यदि कोई महिला गर्भवती है तो उसे अधिक से अधिक मात्रा में संतरा खिलाना चाहिए।

9. पेचिश को ठीक करने के लिए संतरे के जूस में थोड़ा सा दूध मिलाकर पिए।

10. यदि किसी को बुखार है तो उसे संतरे का जूस पिलाना चाहिए बुखार जल्दी उतर जाएगा।

11. यदि किसी का बल्ड प्रेशर हाई हो तो उसे संतरे का जूस पिलाना चाहिए।

12. यदि कोई गठिया का शिकार है तो उसे संतरे का जूस पिलाना चाहिए।

13. मोटापा को नियंत्रित में रखने के लिए संतरा नियमित रूप से खाएं।

No comments:

Post a Comment